Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. AAP नेता संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध चुने गए

AAP नेता संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध चुने गए

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल किए हैं। तीनों के खिलाफ किसी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। शुक्रवार को तीनों नेताओं ने रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया। बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया था।

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता और संजय सिंह का 27 जनवरी को कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले 08 जनवरी को संजय सिंह, एनडी गुप्ता और दिल्ली की पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। वहीं, अब आम आदमी पार्टी के तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेगी आम आदमी पार्टी, चुनाव की तारीख बदलने पर संजय सिंह ने साधा निशाना
Advertisement