नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration) और भाजपा (BJP) पर लगातार हमलावर है। आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने जेल में केजरीवाल की जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा रही है। भाजपा, केंद्र सरकार और दिल्ली के एलजी अरविंद केजरीवाल (LG Arvind Kejriwal) की जिदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि पहले भाजपा, एलजी और जेल प्रशासन (Jail Administration) ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)जान-बूझकर अपनी शुगर बढ़ा रहे हैं। वह मिठाई खा रहे हैं। इन लोगों ने उन्हें इंसुलिन तक नहीं दी। वो तो कोर्ट के आदेश पर इंसुलिन दी गई। अब कह रहे हैं कि केजरीवाल कुछ खा ही नहीं रहे हैं। वह इंसुलिन ले ही नहीं रहे हैं। आपने क्या मजाक लगा रखा है? क्या कोई व्यक्ति ख़ुद ही अपनी सेहत से खिलवाड़ करेगा? भाजपा और एलजी अरविंद केजरीवाल (LG Arvind Kejriwal) की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्हें जान से मारने की साज़िश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का शुगर लेवल कई बार 50 के नीचे पहुंच गया था। यह रिपोर्ट किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा के जेल प्रशासन (Jail Administration) के डॉक्टर द्वारा ही उपलब्ध कराई गई है। भाजपा (BJP) के एलजी (LG) और जेल प्रशासन (Jail Administration) बार-बार मुख्यमंत्री की तबीयत को लेकर झूठ बोल रहे हैं। यह हत्या के प्रयास का मामला भी हो सकता है। हम इस साजिश में शामिल लोगों के ख़िलाफ हत्या का प्रयास मामले में मुक़दमा भी दर्ज करा सकते हैं। भाजपा (BJP) , एलजी (LG) और केंद्र सरकार केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रहे हैं और इसलिए ही उन्हें जमानत मिलने के बाद भी एक फर्जी मामला बनाकर जेल में कैद करके रखा गया है।
जेल में CM केजरीवाल की सेहत को लेकर महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता l LIVE https://t.co/STTs4iwIke
— AAP (@AamAadmiParty) July 21, 2024
पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति
आप सांसद ने कहा कि एलजी (LG) के द्वारा लिखा गया पत्र अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जान से मारने की साजिश का ही एक हिस्सा है। यही एलजी, मुख्य सचिव, जेल प्रशासन (Jail Administration) और भाजपा (BJP) पहले कहती थी कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को इंसुलिन नहीं देंगे और अब यही लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल इंसुलिन नहीं ले रहे हैं। क्या भाजपा (BJP) के इस तमाशे पर कोई भरोसा करेगा? अगर किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो रही है और भाजपा के एलजी और जेल प्रशासन (Jail Administration) उनकी मेडिकल रिपोर्ट लीक (Medical Report Leaked) कर रहा है तो यह हत्या का प्रयास ही है। हम इस मामले में क़ानूनी सलाह लेंगे और इस साजिश में जो लोग शामिल हैं, उनपर मुकदमा होना चाहिए।