Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. AC Blast: भीषण गर्मी में एसी ब्लास्ट के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आप भी जरुर बरते ये सावधानियां

AC Blast: भीषण गर्मी में एसी ब्लास्ट के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आप भी जरुर बरते ये सावधानियां

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भीषण गर्मी के चलते एसी ब्लास्ट होने की खबरें सामने आ रही है। कमरे को ठंडा करने वाला एसी बम की तरह ब्लास्ट होता है। अलग अलग कई जगहों पर एसी में ब्लास्ट होने के कई मामले सामने आये हैं। नोएडा के सेक्टर 100 में एसी ब्लास्ट होने की वजह से भंयकर आग लग गई थी। अगर आपके घर में भी एसी लगा है तो कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत होती है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

एसी में ब्लास्ट होने का मुख्य कारण पावर की सही सप्लाइ न होना भी है। सही तरह से अगर बिजली की सप्लाई नहीं होती या रुकावट होती है तो एसी में ब्लास्ट हो सकता है। क्योकिं एसी में अधिक दबाव पड़ता है और कमरे में ठंडा करने के लिए अधिक लोड ले लेता है। ऐसे में ब्लास्ट होने का खतरा अधिक रहता है।

अधिकतर घरों में एसी छत पर खुले में रखा जाता है। धूप में अधिक संपर्क में रहने की वजह से भी एसी फट जाता है। अगर विंडो एसी को धूप में खुले में रखा है तो उसके ऊपर शैडो या छांव में रखे। ऐसा करने से एसी गर्म नही होगा और धूप से बचा रहेगा। तेज धूप पड़ने की वजह से एसी गर्म होकर फट सकता है।

ओवर हीटिंग की वजह से भी एसी में ब्लास्ट होता है। एसी पर जितना अधिक दबाव पड़ता है वो उतना ही गर्म होता है और फिर फट सकता है। इसके अलावा अगर बहुत अधिक देर तक एसी चलता रहा है तो ओवरहीटिंग की वजह से भी एसी फट सकता है। अक्सर लोग अधिक गर्मी होने पर एसी को रातभर और दिनभर चलाते रहते है इसकी वजह से एसी ओवरहीट होकर ब्लास्ट हो जाता है।

एसी हवा को अपने अंदर खींचकर ठंडी हवा बाहर फेंकती है। हवा खींचने के दौरान फिल्टर में धूल बैठ जाती है। अगर लंबे समय तक एसी की सर्विसिंग नहीं कराई गई तो ये गंदगी वहीं जमा होने लगती है। इससे फिल्टर पर दबाव पड़ेगा और कंप्रेसर पर लोड काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। कंप्रेसर पर दबाव पड़ने से धमाका होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में एसी को समय समय पर मेंटेनेंस कराने की सलाह दी जाती है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

गर्म सतहों के पास से अपना एसी दूर रखें।
एल्यूमीनियम की जगह तांबे की तार का यूज करें।
अपने एसी की एयर फिल्टर समय-समय पर साफ करें।
लंबे समय तक एसी को चालू न रखें। अनप्लग करके रखें।
आंधी-तूफान की स्थिति पर एसी का इस्तेमाल न करें और उसे अनप्लग भी करें।
समय-समय पर तार की जांच भी जरूर करें।
धूप के संपर्क से एसी को दूर रखें, अर कोई ऑप्शन नहीं है तो शैडो कार्ड का इस्तेमाल करके उसका बचाव करें।

Advertisement