AC Helmet : ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिसकर्मियों को चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करनी पड़ती है, इस समय से निपटने के लिए पुलिस विभाग की तरफ एक नया प्रयोग शुरू किया गया है। यह नया प्रयोग एसी हेलमेट (AC Helmet) है जिसे पहनकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ठंडक का ऐहसास होगा।
पढ़ें :- New Bajaj Chetak 35 Series: बजाज की नई चेतक 35 सीरीज लॉन्च; पावरफुल बैटरी व ज्यादा रेंज समेत कई एडवांस फीचर्स से लैस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसी हेलमेट को पावर देने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो पुलिसकर्मियों को चिलचिलाती गर्मी, धूल, धूप और प्रदूषण से बचाएगा। अहमदाबाद में ड्यूटी के दौरान कुछ पुलिसकर्मी एसी हेलमेट पहने हुए देखे गए। दोपहर के समय शहर में भारी गर्मी होती है, तब भी नए प्रयोग से पुलिसकर्मी काफी बेहतर स्थिति में ड्यूटी कर रहे हैं।
एसी हेलमेट की खासियत की बात करें तो इसका डिजाइन सामान्य तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले हेलमेट के जैसा ही है, लेकिन इसके अंदर एक पंखा लगा है जो एसी की तरह ठंडी हवा देता है। एक बार चार्ज करने पर हेलमेट को कई घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैटरी और हेलमेट को तार के जरिये जोड़ा गया है, और हेलमेट को इस्तेमाल करते वक्त बैटरी को कमर से बांधना होता है। हालांकि ये प्रयोग अपने शुरुआती चरण में है। यह कितना उपयोगी साबित होगा, इसके बारे में प्रयोग के पूरा होने पर ही पता चलेगा।