Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बस्तर में चुनाव से ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस पलटने से हादसा, 10 जवान घायल

बस्तर में चुनाव से ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस पलटने से हादसा, 10 जवान घायल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनाव से ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस पलटने से हादसा हो गया।इस हादसे में दस सीआरपीएफ जवान घायल हो गए है। यह हादसा दंतेवाड़ा जगदलपुर मार्ग में रायकोट के पास अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ।

पढ़ें :- SIR में टोटल धांधली हुई, भाजपा का टारगेट हर बूथ पर दो-दो सौ वोटर बढ़ाना है और इसके लिए वो कुछ भी करेंगे: संजय सिंह

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सीआरपीएफ के अन्यजवान पहुंच गए। सभी घायलो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीआऱपीएफ के सभी जवान दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका फरसपाल में चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे। इसी दौरान बस पलटने से हादसा हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस और सीआरपीएफ जवान पहुंचे। सभी ने मिलकर घायल जवानों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। फिर एंबुलेंस की मदद से घायलों को तोकापाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीन जवान गंभीर रुप से घायल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन्ही सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी।

पढ़ें :- चीन से आयात का विरोध कर रहे थे, यहां तो साक्षात स्वागत कर रहे हैं...भाजपा सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

चुनाव खत्म होने के बाद सीआरपीएफ के सभी जवान बस में सवार होकर जगदलपुर लौट रहे थे। यहां से वे कांकेर लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में सुरक्षा देने के लिए रवाना हुए थे। लेकिन रविवार को सुबह दंतेवाड़ा से एक बस जवान को लेकर जगदलपुर की ओर निकली और नेशनल हाईवे- 63 में रायकोट के पास यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Advertisement