मुंबई। मुंबई के कांदिवली में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। मशहूर मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से एक हादसा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, उर्मिला अपने काम से वापस आ रही थीं और उनकी कार चालक रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई। चालक की लापरवाही के कारण कार ने पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास दो मेट्रो श्रमिकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, कार में सवार अभिनेत्री उर्मिला भी घायल हो गईं।
पढ़ें :- Tisha Kumar की प्रार्थना सभा पर फूट फूट कर रोये Sonu Nigam, देख भावुक हुए फैन्स
वहीं, इस सड़क हादसे के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि, कार में एयरबैग लगा हुआ था, जिसकी वजह से उर्मिला की जान बच गई। हालांकि, हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। पुलिस ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी।
बता दें कि, उर्मिला जानी-मानी मराठी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने ‘दुनियादारी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘ति साढ्या के करते’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। उनकी शादी अभिनेता महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे से हुई है। उर्मिला का करियर और निजी जीवन दोनों हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।