नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी (gautam adani) ने पिछले एक साल में कमाई में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भी पिछले छोड़ दिया। अंबानी की तुलना अडाणी ने रोजाना छह गुना रुपये कमाए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक वर्षों में गौतम अडाणी (gautam adani) ने हर दिन 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने पिछले एक साल में हर दिन 163 करोड़ रुपये कमाए हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
मौजूदा समय अडाणी की संपत्ति 5,05,900 करोड़ रुपये है। एक साल पहले वे 1,40,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति में नौ फीसदी की बढ़त हुई है। इस समय अंबानी की संपत्ति 7,18,000 करोड़ रुपये है। IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, गौतम अडाणी की संपत्ति करीब चार गुना बढ़ी है।
मई 2021 तक वो एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन थे। हालांकि, विदेशी निवेशकों की खबर से उनकी कंपनी के शेयरों में जमकर गिरावट आई थी। IIFL वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट में ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप 10 में गौतम अडाणी के भाई विनोद अडाणी का भी नाम आया हो। विनोद एशिया में आठवें नंबर के सबसे अमीर कारोबारी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विनोद की संपत्ति 1,31,600 करोड़ रुपये है। एक साल में उनकी संपत्ति 21 पीसदी बढ़ है।
शीर्ष 10 उद्योगपतियों की सूची
IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की रिच लिस्ट 2021 के मुताबिक, तीसरे नंबर पर शिव नाडर एंड फैमिली हैं। इनकी संपत्ति में भी 67 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई और हर दिन ये 260 करोड़ रुपये कमाए। साथ ही 236600 करोड़ रुपये के मालिक हैं। 220000 करोड़ रुपये के साथ सूची में चौथे स्थान पर एसपी हिंदुजा एंड फैमिली हैं। इनकी संपत्ति 53 फीसदी बढ़ी है और इन्होंने हर दिन 209 करोड़ रुपये कमाए हैं। पांचवे नंबर पर एलएन मित्तल एंड फैमिली हैं और इनकी संपत्ति 187 फीसदी बढ़ी। इन्होंने हर दिन 312 करोड़ रुपये कमाए। ये 174400 करोड़ रुपये के मालिक हैं। साइरस एस पूनावाला और राधाकिशन दमानी छठे और सातवें स्थान पर है। इनकी संपत्ति क्रमश: 163700 करोड़ और 154300 करोड़ रुपये है। वहीं, आठवें स्थान पर विनोद अडाणी हैं। वहीं नौवें और 10वें स्थान पर 122200 और 121600 करोड़ रुपये की संपत्ति कि साथ क्रमश: कुमार मंगल बिड़ला एंड फैमिली और जय चौधरी हैं।