मुंबई। अडानी ग्रुप (Adani Group) के लिए बुधवार को बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अडानी ग्रुप (Adani Group) को सॉवरेन वेल्थ फंड (Sovereign Wealth Fund) से 3 अरब डॉलर का लोन मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप (Adani Group) ने लेनदारों को तीन अरब डॉलर का कर्ज मिलने की जानकारी दी है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस लोन की लिमिट 5 अरब डॉलर तक बढ़ सकती है।
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
ये जानकारी बुधवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय रोडशो के दौरान इंवेस्टरों के लिए जारी किए गए मेमो में दी गई है। हालांकि इस मेमो में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये कौन से सॉवरेन वेल्थ फंड (Sovereign Wealth Fund) हैं, जिनसे अडानी ग्रुप (Adani Group) को कर्ज मिला है। ये जानकारी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
मार्च के अंत तक इतना कर्ज चुकाने की उम्मीद
अडानी ग्रुप (Adani Group) को मिले 3 अरब डॉलर के लोन की खबर ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले ही अडानी ग्रुप (Adani Group) के मैनेजमेंट ने जानकारी दी थी कि मार्च के अंत तक 690 मिलियन डॉलर से 790 मिलियन डॉलर शेयर रिलेटेड कर्ज चुका सकते हैं। बता दें कि अडानी ग्रुप (Adani Group) ने इस हफ्ते के दौरान सिंगापुर और हांगकांग में रोडशो किया है, ताकि निवेशकों का विश्वास जीत सके।
140 अरब घटा मार्केट कैप
पढ़ें :- अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट की पुष्टि, अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर किया अनसील
हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) पर ज्यादा कर्ज को लेकर सवाल उठे थे। जनवरी में आई रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों ने अपने मार्केट कैप में 140 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की है।
अडानी ग्रुप के इन शेयरों में बढ़ोतरी
बुधवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्केट बंद होने तक अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 15.78 फीसदी बढ़कर 1,579 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। अडानी पॉवर करीब 5 फीसदी के अपर सर्किट लगाकर 153 रुपये प्रति शेयर पर थे। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 1.56 फीसदी बढ़कर 601.70 रुपये पर थे। अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के स्टॉक 379.70 रुपये, अडानी ग्रीन के शेयर 509 रुपये, टोटल गैस के शेयर 712 रुपये ओर ट्रांसमिशन के शेयर 675 रुपये पर बंद हुए थे। इन स्टॉक में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।