Adani Group Acquisition : अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में 46.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए पक्के करार पर हस्ताक्षर करने की आज घोषणा की। अरबपति गौतम अडानी द्वारा संचालित समूह भारत की शीर्ष सीमेंट निर्माता अल्ट्राटेक को चुनौती देने के लिए छोटे प्रतिद्वंद्वियों को खरीद रहा है। भारत की नंबर 2 सीमेंट निर्माता अंबुजा सीमेंट, अध्यक्ष सीके बिड़ला सहित अपने संस्थापकों और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों का 46.8 प्रतिशत 3,791 करोड़ रुपये में खरीदेगी। यह सौदा 8,100 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर होगा। चालू वित्त वर्ष में अंबुजा सीमेंट्स का यह तीसरा अधिग्रहण होगा। अधिग्रहण सौदे के बाद अदाणी समूह को खुली पेशकश भी लानी होगी।
पढ़ें :- UltraTech Cement : अल्ट्राटेक सीमेंट स्टार सीमेंट में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदेगी
ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण से अदाणी समूह की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 9.74 करोड़ टन हो जाएगी। देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट की क्षमता 15.07 करोड़ टन सालाना है।
सीके बिड़ला परिवार के स्वामित्व वाली ओरिएंट सीमेंट की दक्षिण और पश्चिम भारत में 56 लाख टन सालाना क्लिंकर और 85 लाख टन सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता है। अंबुजा सीमेंट ने कहा कि ओरिएंट सीमेंट के पास 81 लाख टन सालाना की अतिरिक्त क्षमता भी तैयार है और इससे तत्काल सीमेंट का उत्पादन शुरू किया जा सकता है।