Adani Krishnapatnam Port : केंद्र सरकार ने जनहित में आंध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनम में अडानी समूह के स्वामित्व वाले बंदरगाह को समुद्र के रास्ते भारत में पेट्रोलियम आयात करने की अनुमति दे दी है। अडानी कृष्णापट्टनम पोर्ट को 1 मार्च 2026 तक पेट्रोलियम आयात करने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। जनहित में पेट्रोलियम आयात की आवश्यकता को देखते हुए, केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनम बंदरगाह (M/s Adani Krishnapatnam Port Limited ) को समुद्र के रास्ते भारत में पेट्रोलियम आयात करने की अधिसूचना बढ़ा दी है । ये आयात 25 अगस्त, 2024 से 1 मार्च, 2026 तक की अवधि के लिए बंदरगाहों पर नौवहन सुरक्षा समिति (एनएसपीसी) में अनुमत परिचालनों द्वारा किए जाएंगे।
पढ़ें :- यूपी के चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ईडी की रेड, मिली लेम्बोर्गिनी और BMW जैसी करोड़ों की गाड़ियां
अडानी समूह ने राजस्थान में बड़े निवेश का ऐलान किया है, कंपनी ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया है। अडानी समूह राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड(Adani Ports and Special Economic Zone Limited) के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने यहां ‘राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन’ में कहा कि कुल निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों के भीतर निवेश किया जाएगा।