Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के बूंदी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, भारत माता’ का मतलब देश के किसान, मजदूर और गरीब जनता है। PM मोदी यहां आकर ‘भारत माता की जय’ तो कहते हैं, लेकिन काम सिर्फ अडानी का करते हैं। इसलिए मोदी जी, आप जाति जनगणना करवा दीजिए। जब जाति जनगणना के बाद देश के दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को उनकी भागीदारी दी जाएगी…तब सही मायने में ‘भारत माता की जय’ होगी।
पढ़ें :- इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 2500 रुपए समेत दी ये 7 गारंटी
राहुल गांधी ने कहा, आज राजस्थान में मुफ्त इलाज हो रहा है, खातों में पैसे आ रहे हैं, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है, लेकिन BJP की सरकार आते ही सब बंद हो जाएगा। BJP को वोट देते ही यहां अडानी का काम शुरू हो जाएगा। इसलिए कांग्रेस पार्टी को समर्थन दें और सब मिलकर सही मायने में ‘भारत माता की जय’ करें।
उन्होंने कहा, हम सबने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए, लेकिन जानते हैं भारत माता कौन हैं? ‘भारत माता’ ये धरती है, देश की जनता है, आप सबके भाई-बहन, माता-पिता, देश के गरीब लोग हैं। मैंने ये बात संसद में भी उठाई कि-जब तक हमें मालूम ही नहीं होगा कि देश में कितने दलित, पिछड़े, आदिवासी हैं तो ‘भारत माता की जय’ के नारे का मतलब क्या है?इसलिए देश में एक क्रांतिकारी काम करना होगा- ‘जाति जनगणना’ करवानी पड़ेगी।