Aditi Rao Hydari Birthday Special: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस और हॉट दिवा अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) आज अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) का जन्म हैदराबाद में 28 अक्टूबर 1986 को हुआ था. अदिति (Aditi Rao Hydari) के पिता बोहरा मुस्लिम थे और उनकी मां हिंदू. मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी और जे. रामेश्वर राव के खानदान से अदिति ताल्लुक रखती हैं.
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
आपको बता दें, अदिति (Aditi Rao Hydari) को शुरू से डांस का शौक है और उन्होंने भरतनाट्यम डांसर के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. 11 साल की उम्र से ही वे डांस कर रही हैं और लीला सैमसन के डांस ग्रुप का हिस्सा रही हैं.
डांस के दौरान वे कई विदेश यात्राएं करती थीं और इसी दौरान उनकी मनोरंजन की दुनिया के कुछ लोगों से भी जान पहचान हुई. अदिति (Aditi Rao Hydari) को शुरुआत में उनके लुक को देखते हुए मॉडलिंग असाइनमेंट्स मिलने लगे थे.
2004 में अदिति (Aditi Rao Hydari) ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट ‘श्रीनगरम’ किया था. इसमें उन्होंने 19वीं सदी की देवदासी की भूमिका निभाई थी. इस तमिल फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे और यहीं से एक्टिंग की दुनिया में अदिति का नाम लाइम लाइट में आया था.
साउथ की कई फिल्में के करने के बाद राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने 2009 में उन्हें ‘दिल्ली 6’ में लिया था. फिल्म में उनके काम ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में काम किया.
अदिति की लव लाइफ को लेकर काफी खबरें हैं. कहा जाता है कि जब वे 17 साल की थीं तो उन्हें लॉयर सत्यदीप मिश्रा से प्यार हो गया था. उन्होंने 21 साल की उम्र में सत्यदीप से शादी कर ली थी.
अदिति और सत्यदीप का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और जल्द ही दोनों के बीच विवाद गहराने लगे. खबरों के अनुसार, 25 साल की उम्र में अदिति ने सत्यदीप से तलाक ले लिया था. जब अदिति फिल्मों में आई थीं तो उन्होंने अपनी शादी की बात सबसे छिपाकर रखी थी