राज्यसभा में भाजपा सांसद संजय सेठ (BJP MP Sanjay Seth in Rajya Sabha) ने सोमवार को साइबर अपराध (Cyber Crime) से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) बनाने की मांग उठाई। उन्होंने देश में साइबर अपराध के बढ़ रहे मामलों पर भी चिंता जाहिर की।
नई दिल्ली। राज्यसभा में भाजपा सांसद संजय सेठ (BJP MP Sanjay Seth in Rajya Sabha) ने सोमवार को साइबर अपराध (Cyber Crime) से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) बनाने की मांग उठाई। उन्होंने देश में साइबर अपराध के बढ़ रहे मामलों पर भी चिंता जाहिर की। शून्य काल में भाजपा सांसद ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि देश में लोग अब बड़े पैमाने पर डिजिटल और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम (Digital and Online Payment System) का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के व्यापक इंतजाम न होने के चलते कई लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई गंवानी पड़ी है।
बेटी की शादी के लिए जमा धनराशि सेकेंड्स में गंवा दी, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली
उन्होंने कुछ मामलों का जिक्र किया, जिनमें एक व्यक्ति ने साइबर अपराध (Cyber Crime) से अपनी बेटी की शादी के लिए जमा धनराशि सेकेंड्स में गंवा दी, जिसके बाद उस पीड़ित व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। भाजपा सांसद ने तकनीक को बेहतर करने और वित्तीय सुरक्षा को मजूबत करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध (Cyber Crime) के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) बनने से पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने साइबर अपराध (Cyber Crime) पीड़ितों के लिए एक फंड बनाने की भी मांग की।