काबुल। अफगानिस्तान में तीन अलग अलग जगहों पर बम विस्फोट हुआ है। हमले में चार सरकारी कर्मचारियों और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान में ऐसी घटनाएं होती रहती है। लेकिन जब से अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच अफगानिस्तान से अमेरिका के सैनिकों को वापस बुलाने के लिए एक समझौतें पर अफगानिस्तान ने हस्ताक्षर किया है। तब से देश में हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है।
पढ़ें :- Shefali Jamwal Mrs. Universe America : शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का टाइटल,खुद को बताया 'पृथ्वी की संतान'
फिलहाल किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं, काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एफ फरमराज ने बताया कि राजधानी के बाग ए दाउद इलाके में कुछ बंदूकधारियों के हमले में ग्रामीण विकास मंत्रालय के चार कर्मचारी मारे गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि काबुल में ही एक अन्य जगह पर कार पर लगाए गए स्टिकी बम में विस्फोट से एक सरकारी कर्मचारी घायल हो गया।
इसके बाद प्रांतीय गवर्नर वाहिद कताली ने जानकारी दी कि हेरात प्रांत के जेंदा जान जिले में एक विस्फोट हुआ, जिसमें पुलिस का एक वाहन सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में आ गया। इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।