Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आखिर पुलिस का रवैया इतना असंवेदनशील कैसे? लखीमपुर खीरी पुलिस की कार्यशैली पर प्रियंका मौर्य ने उठाया सवाल

आखिर पुलिस का रवैया इतना असंवेदनशील कैसे? लखीमपुर खीरी पुलिस की कार्यशैली पर प्रियंका मौर्य ने उठाया सवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में पुलिस हिरासत में हुई रामचंद्र मौर्य की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। उधर, पीड़ित परिजनों के साथ सीओ द्वारा की गई अभद्रता के मामले में कार्रवाई की मांग हो रही है। राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने भी सीओ के व्यवहार पर आपत्ति जताई हैं। उन्होंने कहा, आखिर पुलिस का इतना असंवेदनशील रवैया कैसे हो सकता है किसी भी परिवार के साथ?

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा

राज्य महिला आयोग की सदस्य ​डॉ. प्रियंका मौर्या ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, जिला लखीमपुर खीरी में 36 वर्षीय रामचंद्र की मौत हो गई। पुलिस पर कस्टडी में पीटने का आरोप है। उन्होंने वहां के इंस्पेक्टर और सीओ की वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं—तेरे ऊपर 307 लिखूंगा। साले गैंगस्टर बना दूंगा। CO परिजनों को खुलेआम धमकी दे रहें हैं।

डीजीपी यूपी, यूपी पुलिस और डीएम लखीमपुर खीरी से उन्होंने निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही लिखा, आखिर पुलिस का इतना असंवेदनशील रवैया कैसे हो सकता है किसी भी परिवार के साथ? उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग से अनुरोध है कि इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित करें।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीओ पीपी सिंह ने रामचंद्र के परिजनों को धमका रहे हैं। सीओ ने धमकी भरे लहजे में कहा कि ‘ना मझगई थाना सस्पेंड होगा, ना निघासन थाना सस्पेंड होगा, ना कोई मुआवजा देंगे, जितने दिन रखना है रख लो डेड बॉडी को घर पर, चार दिन-पांच दिन.. जीतने दिन मन हो…’ यह कहते हुए सीओ दल बल के साथ मौके से चले गए। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

पढ़ें :- CM योगी का दो टूक बयान, बोले-यह 'वक्फ बोर्ड' है या भू-माफियाओं का बोर्ड है, एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे
Advertisement