Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री जश्न में मग्न हैं: राहुल गांधी

पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री जश्न में मग्न हैं: राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा इलाके में हुई आतंकी घटनाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, देश जवाब मांग रहा है-आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते?

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिये गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं। उन्होंने आगे लिखा कि, रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं। देश जवाब मांग रहा है-आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते?

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 60 घंटे में लगातार तीन आतंकी घटनाएं हुई हैं। इन आतंकी घटनाओं में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि एक जवान शहीद हो गया। वहीं, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।

Advertisement