Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बाबा सिद्दीकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे कांग्रेस विधायक! शूटर के फोन से मिली फोटो

बाबा सिद्दीकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे कांग्रेस विधायक! शूटर के फोन से मिली फोटो

By Abhimanyu 
Updated Date

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique Murder) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हत्याकांड के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान समेत कई चर्चित हस्तियों के लॉरेंस बिश्नोई गैंग निशाने पर होने की बात कही जा रही है। हालांकि, बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार लिया है और फरार मास्टरमाइंड शुभम लोनकर (Shubham Lonkar) की तलाश है। इसी बीच जांच में एक चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आयी है।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए एक शूटर के फोन पर बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे और कांग्रेस पार्टी के विधायक जीशान सिद्दीकी (Congress MLA Zeeshan Siddiqui) की फोटो भी मिली है। यह फोटो शूटरों के हैंडलर ने स्नैपचैट (Snapchat) से भेजी थी। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि जीशान की फोटो क्यों भेजी गयी थी। बताया जा रहा है कि शूटर्स स्नैपचैट एप के माध्यम से एक-दूसरे से बात करते थे। हालांकि, आरोपियों ने स्नैपचैट से संदेश को डिलीट कर दिया है। जांच में सामने आया है कि प्रवीण और उसके भाई शुभम ने हरीश के जरिए शूटर धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह तक 2 लाख रुपये की रकम पहुंचाई थी।

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शुभम लोनकर ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से हत्या की जिम्मेदारी ली थी। शुभम को ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। पुलिस को शुभम के नेपाल भागने का शक है।

Advertisement