Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद सोनू सूद नहीं कर पा रहें लोगों की मदद, ट्वीट कर बोले- फेल हो गया मै…

कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद सोनू सूद नहीं कर पा रहें लोगों की मदद, ट्वीट कर बोले- फेल हो गया मै…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:  सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और कामगारों के लिए मसीहा बनकर उभरें। वह तबसे लेकर अबतक  कोरोना वायरस महामारी की वजह से बेरोजगार और अपने घर को जाने वाले हजारों प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद कर रहे हैं। अब देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है। जैसे-जैसे कोरोनोवायरस के मामले बढ़ रहे हैं लोगों अस्पताल और दवाओं के लिए कमी का सामना करन पड़ रहा है।

पढ़ें :- Shriya Saran pic: Red Carpet पर ब्लैक गाउन में Shriya Saran ने बिखरा जलवा, देखें हॉट वीडियो

आपको बता दें, सोनू सूद  ने इस पर चिंता जाहिर की है और इसके साथ ही उन्हें भी लोगों की मदद के लिए अस्पताल में बेड और दवाओं की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सोनू ने सोमवार को एक ट्वीट कर बताया कि वह खुद ही नहीं बल्किन उनकी टीम और  यहां तक कि हेल्थकेयर सिस्टम भी लोगों के लिए फेल हो गया है।

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा,”आजः मैंने 570 बेड के लिए रिक्वेस्ट किया। मैं सिर्फ 112 की व्यवस्था कर पाया. मैंने 1477 रेमडिसिविर की रिक्वेस्ट की लेकिन सिर्फ 18 की ही व्यवस्था कर पाया. हां, हम असफल हो गए। इसलिए हमारा हेल्थ केयर सिस्टम भी असफल हो गया।” इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी ट्वीट को शेयर किया।

पढ़ें :- Lara Dutta ने बॉलीवुड में असमान वेतन को लेकर की खुलकर बात, कहा- दसवां हिस्सा मिलता है...
Advertisement