Arvind Kejriwal news: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए। कोर्ट ने केजरीवाल को सीबीआई मामले में कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है, जिसमें सीएम ऑफिस न जाना भी शामिल है। वहीं, केजरीवाल ने शनिवार को एक्स पोस्ट के जरिये अपने आज के प्लान के बारे में जानकारी दी है।
पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है। पार्टी के नेता इसे सत्य की जीत और झूठ पर्दाफाश बता रहे हैं। वहीं, जेल से बाहर आने की बाद केजरीवाल शनिवार को हनुमान मंदिर के लिए जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया करने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा।”
बता दें कि केजरीवाल जेल से निकलने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) और राघव चड्डा समेत अन्य नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्हें संबोधित करते हुए लोगों और भगवान को शुक्रिया कहा। इस दौरान केजरीवाल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए थे।