नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) 7 जून से लन्दन के ओवल में खेला जा रहा है. यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम (Indian Team) ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2021 में भारत को उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा था, लेकिन इस बार भारतीय फैन्स वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ट्रॉफी की उम्मीद में बैठे हैं क्योंकि पिछले एक दशक से भारत ने एक भी ICC टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं जीती है.
पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वामिका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला
2013 में आखिरी बार ICC की ट्रॉफी जीता था भारत
भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार ICC टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उस समय भारत ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद पहले विराट कोहली और फिर बाद में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गयी, लेकिन दोनों ही भारत को ICC टूर्नामेंट की एक भी ट्रॉफी नहीं जिता सके. हालांकि भारतीय टीम कई बार ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची, लेकिन ट्रॉफी जीतने में असफल रही.
2013 के बाद इतनी बार फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
ICC वर्ल्ड कप : 2015 (सेमीफाइनल), 2019 (सेमीफाइनल)
ICC टी-20 वर्ल्ड कप : 2014 (फाइनल), 2016 (सेमीफाइनल), 2022 (सेमीफाइनल)
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : 2017 (फाइनल)
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप : 2021 (फाइनल)