Susmita Sen Ex-Bhabhi Charu Asopa: सुष्मिता सेन (Susmita Sen) की एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का शादी के 3 साल बाद ही राजीव से तलाक हो गया था. दोनों की एक बेटी है, जिसकी परवरिश दोनों मिलकर रहे हैं. वहीं, तलाक के बाद चारू यूट्यूब पर व्लॉग्स (Charu Vlogs on Youtube) बनाती हैं. लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सूट-साड़ी बेचती नजर आ रही हैं.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
चारू के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान है. लोगों के लिए ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि वाकई में चारू ने कपड़े बेचने का काम शुरू कर दिया है. चारू असोपा का जो वीडियो (Charu Asopa Video) सामने आया है वो इंस्टाग्राम अकाउंट ‘ चारू क्लोसेट’ में शेयर किया गया है. इस पेज में ही चारू ऑनलाइन सेलिंग करती हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चारू सूट की खासियत बताते हुए नजर आ रही हैं.
वो एक कमरे में बैठी हैं और एक-एक कर सूट के बारे में बात कर रही हैं.फैब्रिक और सूट की खासियत बताते हुए चारू हर कपड़े को ओपन करके भी दिखा रही हैं. इसके अलावा भी वो इस पेज में कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वो साड़ी बेचती भी दिखीं. चारू के इस अकाउंट पर कपड़ों के अलावा वो स्किन से जुड़ी चीजें भी बेचती हैं.
वहीं, सुष्मिता सेन की एक्स भाभी को इस तरह से ऑनलाइन कपड़े बेचता देख लोग हैरान हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘आप तो सुष्मिता सेन की भाभी थीं ना? तब भी सूट बेचना पड़ रहा है, क्या दिन आ गए हैं.’, दूसरे ने सवाल किया- ‘आप तो सुष्मिता सेन की भाभी हो?’ तीसरे ने बोला- ‘सुष्मिता सेन दुनियाभर में रेने डायमंड स्टोर खोल रही है और आप सूट, क्या हुआ?.