Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गौतम गंभीर के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का बड़ा एलान, चुनावी राजनीति से लिया संन्यास

गौतम गंभीर के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का बड़ा एलान, चुनावी राजनीति से लिया संन्यास

By Abhimanyu 
Updated Date

BJP MP Jayant Sinha : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में टिकट कटने की अटकलों के बीच भाजपा के सांसद एक के बाद एक सक्रिय राजनीति से किनारा कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बाद अब हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) ने चुनावी दायित्वों से मुक्ति की मांग की है।

पढ़ें :- Sandeshkhali Case : पीड़िता ने TMC नेता के खिलाफ रेप केस वापस लिया, बोली-बीजेपी वालों ने कागज पर करवाया साइन…

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा (BJP MP Jayant Sinha) ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा।’

हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा (BJP MP Jayant Sinha) ने आगे लिखा, ‘मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हज़ारीबाग़ के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। इसके अलावा, मुझे प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी, गृह मंत्री अमितशाह और भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का आशीर्वाद मिला है। उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। जय हिन्द।’

इससे पहले शनिवार को पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।’

उन्होंने आगे लिखा,  ‘मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी को मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। जय हिन्द!’

Advertisement