नई दिल्ली: टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगभग हर घर में पसंद किया जाता है। इस शो के सभी कलाकारों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दरअसल वहीं अब इस शो की एक इन दिनों दोबारा शादी रचाने की वजह से सुर्खियों में हैं। आपको बता दें, शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) अपने निर्देशक पति मालव राजदा (Malav Rajda) संग दोबारा शादी की है।
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
शादी के 10 साल हुए पूरे
प्रिया और मालव की शादी को हाल ही में 10 साल पूरे हुए हैं। शादी की सालगिरा के खास मौके पर दोनों एकबार फिर एक-दूसरे से किए वादें याद करना चाहते थे। दोनों की शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Wedding Videos) हो रहे हैं। उनकी इस शादी में उनका 2 साल का बेटा भी शामिल हुआ था। तारक मेहता की स्टारकास्ट भी प्रिया और मालव की शादी में शामिल हुई।
एक इंटरव्यू के दौरान प्रिया आहूजा ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे भी किए थे। उन्होंने कहा कि इस बार वह बहुत ही खूबसूरत पेस्टल रंग के आउटफिट में नजर आने वाली हैं। उनकी पहली शादी की साड़ी भी बहुत सिंपल और हल्की थी। इस बार वह एक सुंदर लेकिन कम हेवी ड्रेस में नजर आएंगी।
पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
प्रिया के पति मालव राजदा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के चीफ डायरेक्टर है। दोनों सेट पर ही मिले थे और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। 19 नवंबर, 2011 को वे दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों एक बेटे के माता-पिता है।