इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने काफी बदसलूकी के साथ उनको गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से पाकिस्तान की जनता काफी भड़क उठी है। लोग जगह -जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। हर जगह से हिंसा की खबर है। राजधानी इस्लामाबाद से लेकर कराची, पेशावर, फैसलाबाद और लाहौर में लोग पुलिस और सेना के खिलाफ खड़े हो गए हैं। हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है।
पढ़ें :- Pakistan Election Results : रुझानों में इमरान खान की पार्टी PTI आगे, नवाज शरीफ को हार स्वीकार करने की दी सलाह
बताया जा रहा है कि इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता उग्र हो गए हैं। कार्यकर्ताओं ने देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की। लाहौर में गर्वनर हाउस, आर्मी कमांडर का घर जला दिया और कई फौजी अफसरों के घर हमले किए गए।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, कराची के कैंट एरिया में भी ऐसी घटनाएं हुईं। हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। देश में प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे। राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाई गई है।
पीटीआई नेतृत्व ने पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है, बुधवार को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की और राष्ट्र से “बढ़ते फासीवाद” के खिलाफ सड़कों पर आने की अपील की है।