1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. ‘इंटरनेट नफरत वाली जगह है…’ जसप्रीत बुमराह और पत्नी संजना ने बेटे अंगद के लिए लोगों को सुनाई खरी-खरी

‘इंटरनेट नफरत वाली जगह है…’ जसप्रीत बुमराह और पत्नी संजना ने बेटे अंगद के लिए लोगों को सुनाई खरी-खरी

Angad Bumrah Controversy: दुनिया भर के क्रिकेटर कई मौकों पर स्टेडियम में अपने परिवार के साथ नजर आए हैं। जिसमें उनके बच्चे भी कैमरे की नजर में आते रहे हैं। लेकिन, विराट कोहली जैसे कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी पसंद हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि वह सोशल मीडिया की टीका-टिप्पणी से अपने बच्चे को बचाना चाहते हों, जिसका शिकार कथित तौर पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद हुए हैं। जिनका मज़ाक उड़ाए जाने पर बुमराह और उनकी पत्नी संजना ने नाराजगी जाहिर की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Angad Bumrah Controversy: दुनिया भर के क्रिकेटर कई मौकों पर स्टेडियम में अपने परिवार के साथ नजर आए हैं। जिसमें उनके बच्चे भी कैमरे की नजर में आते रहे हैं। लेकिन, विराट कोहली जैसे कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी पसंद हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि वह सोशल मीडिया की टीका-टिप्पणी से अपने बच्चे को बचाना चाहते हों, जिसका शिकार कथित तौर पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद हुए हैं। जिनका मज़ाक उड़ाए जाने पर बुमराह और उनकी पत्नी संजना ने नाराजगी जाहिर की है।

पढ़ें :- Shreyas Iyer ODI Captain: बीसीसीआई ने ढूंढ लिया रोहित शर्मा का विकल्प, श्रेयस अय्यर होंगे अगले वनडे कप्तान!

दरअसल, रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने लखनऊ को 54 रनों से मात देकर इस सीजन लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इस मैच को देखने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना अपने बेटे अंगद के साथ पहुंची थी। इस मैच के बाद बुमराह परिवार की फोटोज सोशल मीडिया वायरल पर खूब वायरल हुईं। जहां काफी लोगों तस्वीरों को खूब पसंद किया, जबकि कुछ लोगों ने अंगद का मजाक बनाया। यूजर्स की इस गलत हरकत पर को लेकर बुमराह और उनकी पत्नी संजना ने जमकर नाराजगी जाहिर की है।

संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये बेटे अंगद का मज़ाक उड़ाने वालों की क्लास लगाई है। उन्होंने स्टोरी में एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है- “हमारा बेटा आपके एंटरटेनमेंट का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं पूरी कोशिश करते हैं कि अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखा जाए क्योंकि इंटरनेट नफरत वाली जगह है। मैं पूरी तरह से समझती हूं कि एक बच्चे को कैमरों से भरे स्टेडियम में लाने से क्या हो सकता है, लेकिन कृप्या इस बात को समझिए के मैं और अंगद जसप्रीत को सपोर्ट करने के लिए वहां गए थे।”

उन्होंने कहा, “एक बच्चे के लिए ट्रॉमा, डिप्रेशन जैसे शब्दों का उपयोग करना बताता है कि हम एक समुदाय के तौर पर क्या बन चुके हैं और ईमानदारी से कहूं तो ये काफी दुखद है। आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। मैं आपसे विनती करती हूं कि ये जानने के बाद ही अपने विचार ऑनलाइन रखें।” संजना की इस स्टोरी को बुमराह ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

पढ़ें :- 'विराट कोहली के खिलाफ नहीं दर्ज हुई FIR...' क्रिकेटर को लेकर शिकायत पर पुलिस का बयान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...