Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar Election 2025 : Exit Poll के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- कोई गुंजाइश नहीं रह गई है

Bihar Election 2025 : Exit Poll के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- कोई गुंजाइश नहीं रह गई है

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बिहार चुनाव के दूसरे फेज में बंपर वोटिंग हुई है। इस चुनाव में लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें महिलाओं की भूमिका अहम मानी जाती है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार NDA को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। वहीं रिजल्ट 14 नवम्बर को आयेगा। लेकिन बिहार में अभी से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं कर रहा है। वहीं, NDA गठबंधन में खुशी का माहौल है। वहीं  दोनों तरफ वार पलटवार जारी है।

पढ़ें :- बिहार में नहीं चलेगा मंत्रिमंडल का पुराना फॉर्मूला, जेडीयू-बीजेपी में 12-22 नहीं, 50-50 पर बनेगी बात?

Bihar Election 2025 Live: तेजस्वी यादव ने Exit Poll को नकारा, कहा- महागठबंधन भारी जीत दर्ज करने जा रहा है

तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रशासन के लोगों पर दबाव डालने की जो रणनीति है, उसे बिहार के सभी लोग जानते हैं। सर्वे चलाया गया है और पूरा प्रयास किया जाएगा कि काउंटिंग को धीमा किया जाए। मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धीमा करवाया जाएगा। जहां बम ब्लास्ट और अन्य घटनाएं हुई हैं, वहां कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन लोकतंत्र की हत्या के लिए ये लोग सेना से बिहार के सभी जिलों में फ्लैग मार्च तक करवाएंगे, ताकि लोगों में दहशत पैदा हो सके। महागठबंधन भारी जीत दर्ज करने जा रहा है।”

एग्जिट पोल पर बोले तेजस्वी यादव, कहा- सरकार बदलने जा रही है

तेजस्वी यादव ने Bihar Election 2025 Exit Poll पर कहा, “2020 की अगर तुलना इस बार से की जाए तो 72 लाख लोगों ने ज्यादा मतदान किया है। यह काफी बड़ा आंकड़ा है। हर विधानसभा में वोट बढ़े हैं। यह मत बदलाव के लिए पड़े हैं। सरकार बदलने जा रही है।”

पढ़ें :- मतगणना वाले दिन से ही लालू परिवार में हुई थी बहस , हार के बाद हुआ विस्फोट

एग्जिट पोल पर तेजस्वी यादव का बयान, कहा- ये सर्वे अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने Bihar Election 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, “हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे होंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा। यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है। भाजपा और NDA के पसीने छूट रहे हैं। वे लोग बौखलाहट में हैं और बेचैन हैं। कल वोटिंग के दौरान लोग बड़ी कतारों में खड़े थे। लोग खड़े रहे और एग्जिट पोल आता है, यानी मतदान अभी खत्म नहीं हुआ कि एग्जिट पोल आ गया। इस तरह के सर्वे को लेकर हम न किसी खुशफहमी में रहते हैं और न ही गलतफहमी में रहते हैं। ये सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक तौर पर जितने भी अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं, उनके दबाव में लाया गया है।”

Exit Poll के बाद तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- कोई गुंजाइश नहीं रह गई है

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है। दो चरण में ये चुनाव हुआ। हम सबसे पहले महागठबंधन के सभी नेताओं को सारे कार्यकर्ताओं को और सभी बिहार की जनता को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं कि इस लोकतंत्र के पर्व में बिहार की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है। चुनाव खत्म होने के बाद सभी लोगों से हमने जो प्रतिक्रिया ली, जो हमें सूचना मिली वे बेहद सकारात्मक है। 1995 से भी बेहतर प्रतिक्रिया हमें देखने को मिली है। सभी लोगों ने भारी मतदान करके इस सरकार के खिलाफ वोट किया है और इस बार बदलाव होने जा रहा है। कहीं भी कोई गुंजाइश नहीं रह गई है।”

 

पढ़ें :- पहले भाई अब बहन से भी टूटा तेजस्वी यादव का रिश्ता , निशाने पर 'जयचंद' संजय

 

 

Advertisement