Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश, सियासी गलियारों में लगने लगे ये कयास

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश, सियासी गलियारों में लगने लगे ये कयास

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सोमवार को अचानक  इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद कई तरह की अटकलों का दौर शुरू हो गया। विपक्षी दल के नेता भी इसको लेकर तरह तरह की बातें कह रहे हैं। इन सबके बीच राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  (President Draupadi Murmu) से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है। ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर बैठक की एक तस्वीर भी साझा की। जिसमें लिखा गया है, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

बता दें कि, सोमवार से मानसून सत्र की शुरूआत हुई। मानसून सत्र के पहले दिन ही अचानक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। वहीं, उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में सुबह के सत्र की कार्यवाही की अध्यक्षता की। हालांकि की राज्यसभा की कार्यवाही को कुछ समय बाद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद यही चर्चा है कि आगे कौन उपराष्ट्रपति होगा। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को इस पद के लिए संभावित चेहरा माना जा रहा है। जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 11 अगस्त 2027 तक का था। हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। वहीं कांग्रेस का कहना है कि नीतीश कुमार को प्रोमट करने के लिए बीजेपी ने ही जगदीप धनखड़ पर इस्तीफे का दबाव डाला था।

 

Advertisement