Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Vicky Kaushal और Tripti Dimri के बाद अब Bad News में हुई Ananya Pandey की एंट्री

Vicky Kaushal और Tripti Dimri के बाद अब Bad News में हुई Ananya Pandey की एंट्री

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के फैन उनकी फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Film ‘Bad News’) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विक्की की पिछली फिल्म ‘सैम बहादुर’ (‘Sam Bahadur’) और तृप्ति की ‘एनिमल’ थी। खास बात ये है कि दोनों फिल्में पिछले साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

दरअसल, ‘बैड न्यूज’ (Film ‘Bad News’) को लेकर नई अपडेट ये है कि इस फिल्म से एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी जुड़ गई हैं। इसके साथ ही अनन्या के किरदार से भी पर्दा उठ चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अनन्या मेहमान भूमिका (गेस्ट एपीयरेंस) में नजर आएंगी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है।


अनन्या एक लोकप्रिय फिल्म स्टार की भूमिका निभाएंगी। उनका किरदार कहानी में ट्विस्ट लाएगा। पंजाबी गायक एमी विर्क भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के डायरेक्टर आनंद तिवारी और प्रोड्यूसर करण जौहर हैं।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

अनन्या की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘खो गए हम कहां’ थी। इन दिनों वह ‘कंट्रोल’ की शूटिंग में बिजी हैं। अनन्या साथ ही अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ‘शंकरा’ में दिखेंगी। हाल ही खबर आई थी कि अनन्या का एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ ब्रेकअप हो चुका है।

Advertisement