Air India: टाटा संस (Tata Sons) ने सबसे ऊंची बोली लगाकर एयर इंडिया (Air India) को खरीद लिया है। जल्द ही कंपनी अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू करेगी। 68 वर्षों बाद एयर इंडिया की घर वापसी हो रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा बोली लगाकर टाटा संस अब एयर इंडिया (Air India) का मालिक हो गया है।
पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें
रिपोर्ट की माने तो मंत्रियों के पैनल ने एयरलाइन के अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी अधिकारिक घोषणा की जा सकती है और दिसंबर तक टाटा संस को इसके मालिकाना हक के मिलने की उम्मीद है।
हांलाकि अभी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि, एयर इंडिया (Air India) की बोली लगाने की आखिरी तारीख 15 सितंबर थी। इसमें टाटा संस भी शामिल थी। गौरतलब है कि, 1932 में जे आर डी टाटा ने टाटा एयर सर्विसेज शुरू की थी, जो बाद में टाटा एयरलाइंस के नाम से जाने जाने लगी।
29 जुलाई 1946 को ये पब्लिक लिमिटेड कंपनी हो गयी। वहीं, 1953 में सरकार ने टाटा एयरलाइंस का अधिग्रहण कर लिया और यह सरकारी कंपनी बन गई। हालांकि, अब फिर से टाटा संस ने एयरलाइंस में फिर से उतरने का मन बना लिया है।
करीब 68 साल बाद एक बार फिर एयर इंडिया टाटा ग्रुप के पास आ जाएगी। टाटा संस की ग्रुप में 66 फीसदी हिस्सेदारी है, और ये टाटा समूह की प्रमुख स्टेकहोल्डर है।