Air travel: हवाई यात्रा का अधिक से अधिक लोग उपयोग करें इसके लिए एक दिग्गज हावई यात्रा कंपनी ने ग्राहकों के लिए लुभावना आफर दिया है। एयरलाइन स्पाइस ने एक अनूठी पहल की है। कंपनी ने अब अपने टिकट नो कॉस्ट ईएमआई पर देने का ऐलान किया है। स्पाइसजेट ने सोमवार को एक नई योजना शुरू की, जिसके तहत यात्री टिकट के लिए 3, 6 या 12 किस्तों में भुगतान कर सकेंगे। विमानन कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के 3 महीने की ईएमआई के विकल्प का लाभ ले सकेंगे।
पढ़ें :- Earthquake News: दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी
यदि कोई कस्टमर चुनी गई ईएमआई अवधि से पहले लोन को क्लोज करना चाहता है तो उसे कोई लोन क्लोजर चार्ज नहीं चुकाना होगा।कंपनी ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर , आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे और इसे पासवर्ड से वेरिफाई करना होगा।
ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी (UPI ID) से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी।
स्पाइसजेट ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वह 31 अक्टूबर के बाद एक साथ 28 नई डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करेगी।