मुंबई : अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) इसी साल 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का माहौल काफी मजबूत है. कारण है ये ‘सिंघम’ फ्रेंचाइज की फिल्म है. इसमें 8 बड़े स्टार्स काम कर रहे हैं. फिल्म कितनी बड़ी है, इसका नमूना है रिलीज से पहले ही बिके इसके डिजिटल राइट्स. फिल्म ने इसके जरिए ही 130 करोड़ कमा (earned 130 crores) लिए हैं.
पढ़ें :- Singham Again Salman Khan Cameo: अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए सलमान खान ने शुरु की 'सिंघम अगेन' में अपने कैमियो की शूटिंग
खबरों के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ के डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं. रोहित शेट्टी ने इसके लिए एक बड़ी डील क्रैक की है. प्राइम ने उनकी पिक्चर 130 करोड़ में खरीदी है. चूंकि रोहित की कॉप यूनिवर्स की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को प्राइम पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. इस कारण से इसी यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को अपना प्लेटफ़ॉर्म देना प्राइम वीडियो के लिए फायदे का सौदा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ के साथ रिलीज होने वाली ‘भूल भुलैया’ 3 ने नॉन-थिएट्रिकल राइट्स 135 करोड़ में बिके हैं. इसमें अभी ये पता नहीं है कि फिल्म के म्यूजिक, टीवी और डिजिटल राइट्स का अलग-अलग प्राइज क्या है!
बहरहाल जो भी हो, पर ‘सिंघम अगेन’ इस मामले में ‘भूल भुलैया 3’ से काफी आगे निकल गई है. काहे कि कार्तिक आर्यन की फिल्म के सारे राइट्स 135 करोड़ में बिके हैं, जबकि ‘सिंघम अगेन’ के सिर्फ OTT राइट्स ही 130 करोड़ में. पिंकविला की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म ने नॉन-थिएट्रिकल(म्यूजिक, टीवी और OTT) राइट्स बेंचकर कुल 200 करोड़ की कमाई कर ली है.