नई दिल्ली। देश में एक साथ चुनाव कराए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर पांच साल में चुनाव होंगे तो फिर तो आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी आउटसोर्सिंग से लेटरल एंट्री (Lateral Entry) होगी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने चुटकी लेते हुए कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन और वन डोनेशन (One Nation, One Election, One Donation)।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता – 19/09/2024 https://t.co/L2wyhQdrHn
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 19, 2024
वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) पर सपा प्रमुख ने कहा कि यह बीजेपी (BJP) की बड़ी साजिश है। महिला आरक्षण की बात हुई थी, कब होगा कुछ पता चला है क्या? अब बता रहे हैं कि वन इलेक्शन पर 18 हजार 626 पेज की रिपोर्ट थी, जो 191 दिनों में पूरी हुई हैं यानी करीब 100 पेज रोजाना। इससे पता चलता है कि इस पर कितना चर्चा हुई होगी?
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
उन्होंने कहा कि भाजपाई रिपोर्ट है यह जो तैयार हुई है वन नेशन वन इलेक्शन और वन डोनेशन। सपा मुखिया ने कहा कि जब पूरे देश में पांच साल में एक बार चुनाव होंगे तो कल को बीजेपी चुनाव आयोग (BJP Election Commission) का काम क्या है? आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी खर्च होता है और फिर लेटरल एंट्री के जरिए अधिकारी और कर्मचारी आउटसोर्स पर लिए जाएंगे।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि क्या ये इतना बड़ा चुनाव आउटसोर्स से कराएंगे। अगर उन्हें पैसा बचाना है तो बीजेपी इतनी बड़ी रैलियां क्यों करती है। उनकी पांच रैलियों में इतना खर्चा होता है कि चुनाव आयोग (Election Commission) के कर्मचारियों और अधिकारियों को पांच साल तक वेतन दिया जा सकता है। सपा प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा कि वो अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी कर सकती है।
हमारे यूपी के मठाधीश मुख्यमंत्री: अखिलेश
सीएम योगी (CM Yogi) के अयोध्या में ढांचा वाले बयान पर अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा कि इधर सीएम साहब और उनके बयान कुछ अलग तरह के आ रहे हैं। हमने कभी किसी संन्यासी के बारे में कुछ नहीं कहा। अगर उन्हें लगता है कि वह हमारे शब्दों को किस तरह ले रहे हैं तो मैं कहूंगा वह हमारे यूपी के मठाधीश मुख्यमंत्री हैं। वह सपा और कांग्रेस दोनों को भस्मासुर बता रहे हैं। दो नहीं हो सकते। बीजेपी अपने भस्म सुर को ढूंढ रही है।