लखनऊ। यूपी बोर्ड (UP Board)की उत्तर पुस्तिकाएं वाराणसी से लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे राजकीय हाईस्कूल महंगाव वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार (Dharmendra Kumar, teacher of Government High School Mahanav Varanasi) की सोमवार को हत्या कर दी गई। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा का अहंकार शासन से प्रशासन तक पहुंच गया है। उन्होंने एक पुराने हत्याकांड का जिक्र करते हुए मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या की घटना की निंदा की। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पुलिस विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि झूठे एनकाउंटर करवाने वाली भाजपा सरकार ने पुलिस व्यवस्था में लोगों को हिंसक बना दिया है। अखिलेश ने यह बातें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट के माध्यम से कही।
भाजपाई शासन का अहंकार धीरे-धीरे प्रशासन पर भी आने लगा है। पहले भी एक सिपाही ने लोगों की हत्या की थी और आज फिर। झूठे एनकाउंटर करवानेवाली भाजपाई सरकार ने पुलिस व्यवस्था तक में कुछ लोगों को हिंसक बना दिया है।
मृतक शिक्षक के परिजनों को 5 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए और आरोपी पुलिसवाले… pic.twitter.com/kFrcdJCFrk
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 18, 2024
पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव
उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि भाजपाई शासन का अहंकार धीरे-धीरे प्रशासन पर भी आने लगा है। पहले भी एक सिपाही ने लोगों की हत्या की थी और आज फिर। झूठे एनकाउंटर करवानेवाली भाजपाई सरकार ने पुलिस व्यवस्था तक में कुछ लोगों को हिंसक बना दिया है। मृतक शिक्षक के परिजनों को 5 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए और आरोपी पुलिसवाले को उसके किये की सज़ा। उप्र में कोई शिक्षा मंत्री हों तो वो भी जागें!’। इस ट्वीट में अखिलेश ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कुछ शिक्षक घटना का विरोध करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सोमवार की रात एसडी इंटर कॉलेज के बाहर हेड कांस्टेबल ने गोलियों से भूनकर सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार की हत्या कर दी। पुलिस ने हेड कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने अध्यापक से तंबाकू मांगी थी, जिस पर अध्यापक ने मना कर दिया था। आरोपी ने नशे में कार्बाइन बंदूक से अध्यापक पर गोलियां बरसा दी।