लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से कोविड-19 की मुफ्त जांच, मुफ्त टीका और के मरीजों के मुफ्त इलाज की मांग की है। सपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट के जरिये अपनी यह मांग रखी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि सपा की मांग, मुफ्त जांच, मुफ्त टीका, मुफ्त इलाज।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
सपा की माँग, मुफ़्त जाँच
मुफ़्त टीका, मुफ़्त इलाजकोरोना के भयावह काल में जब उत्तर प्रदेश व देश दवाओं व ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है, कालाबाज़ारी की ख़बरें सरकार की नाकामी का प्रतीक हैं।
सपा टीके के दामों में एकरूपता की जगह देशभर में त्वरित व मुफ़्त टीकाकरण की माँग करती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 25, 2021
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
यादव ने कहा कि कोरोना के भयावह काल में जब उत्तर प्रदेश व देश दवाओं व ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है। ऐस में कालाबाजारी की खबरें आ रही हैं जो सरकार की नाकामी का प्रतीक हैं। सपा ने टीके के दामों में एकरूपता की जगह देशभर में त्वरित व मुफ्त टीकाकरण की मांग की है।
उप्र के ज़िम्मेदार पद पर बैठे लोग गैर-ज़िम्मेदार बयानबाज़ी न करें और लोगों की संपत्ति ज़ब्त करने की धमकी से जनता का मुँह बंद करने की कोशिश न करें.
अफ़वाह भाजपा सरकार फैला रही है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है. सड़कों की तस्वीर झूठ नहीं बोलती… मान्यवर कृपया अपनी बंद ऑंखें खोलें!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 25, 2021
पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या
श्री यादव ने कहा कि यूपी के जिम्मेदार पद पर बैठे लोग गैर-जिम्मेदार बयानबाजी न करें और लोगों की संपत्ति जब्त करने की धमकी से जनता का मुंह बंद करने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि अफवाह भाजपा सरकार फैला रही है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है। सड़कों की तस्वीर झूठ नहीं बोलती… मान्यवर कृपया अपनी बंद ऑंखें खोलें!