UP Election 2022: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी पार्टी जनता को अलग-अलग तरह के आश्वासन देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वादा किया कि अगर सपा की सरकार बनती है तो वह आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगवाएंगे और साथ ही आलू से शराब बनाने के लिए vodka plant भी लगवाएंगे।
पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को अयोध्या में होंगे भव्य धार्मिक आयोजन,यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आगरा मे मंच पर साथ खड़े पार्टी प्रत्याशी का परिचय देते हुए कहा, ”यह एग्रीकल्चर के प्रोफेसर हैं। ये जो एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर हैं, इन्हें विधायक बनाओ। आलू के प्रोसेसिंग यूनिट लगाना हो, चाहे हमें वोडका का प्लांट लगवाना पड़े, वह हम इनसे लगवाने का काम करेंगे। अखिलेश ने प्रोफेसर प्रत्याशी को पूछा, ”बताओ आलू से वोडका बन सकता है? शराब बन सकती है कि नहीं? भई इनसे पूछ लें, ये पढ़े लिखे हैं, हम तो अपनी पढ़ाई भूल गए।” प्रत्याशी ने इसारा करते हुए अखिलेश की बात पर हामी भरी।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कही कि भाजपा सरकार ने आलू के लिए कुछ नहीं किया। जबकि आलु हमारे बेल्ट का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ”हम सिंचाई के लिए बिजली फ्री करेंगे। 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली भी देंगे। सपा सरकार बनने पर किसानों को 15 दिन में मिलेगा गन्ने का भुगतान, मुफ्त सिंचाई, ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था की जाएगी।”