Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जीएसटी विभाग की कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-ये छापेमारी भ्रष्टाचार का नया तरीका

जीएसटी विभाग की कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-ये छापेमारी भ्रष्टाचार का नया तरीका

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। टैक्स चोरी को लेकर जीएसटी विभाग प्रदेश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसको लेकर व्यापारी विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं। साथ ही कहा कि सपा हर व्यापारी के साथ है।

पढ़ें :- 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में कौन अधिकारी, किस दिन कहां जनसुनवाई करेगा, इसके बारे में पहले से ही प्रचार-प्रसार किया जाए: सीएम

बता दें कि, इसको लेकर व्यापारियों ने ज्ञापन भी सौंपा है। विपक्षी दलों ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उप्र के समस्त व्यापार संघों को संयुक्त रूप से जीएसटी की पक्षपातपूर्ण छापेमारी का विरोध करना चाहिए। सपा हर व्यापारी के साथ है। व्यापारियों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण उप्र में घटते व्यापार को और घटायेगा। ये छापेमारी भ्रष्टाचार का नया तरीका है।’

Advertisement