Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लोकसभा में महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव बोले- आंकड़े क्यों छिपाए जा रहे हैं? आंकड़े छिपाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई हो

लोकसभा में महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव बोले- आंकड़े क्यों छिपाए जा रहे हैं? आंकड़े छिपाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई हो

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा में महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हादसे के पीड़ितों के आंकड़े छिपाए हैं। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए पूछा कि आंकड़े दबाए और छिपाए क्यों गए? अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा कि महाकुंभ की व्यवस्था (Arrangements for Maha Kumbh) के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई जानी चाहिए। महाकुंभ (Maha Kumbh) में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों का सही आंकड़ा दिया जाए, आंकड़े छिपाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई हो।

पढ़ें :- लखनऊ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान “Sabki Neeyat Saaf Nahi Hoti” शुरू

मेरी मांग है कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

उन्होंने कहा, कि  सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है, लेकिन उन्हें महाकुंभ (Maha Kumbh) में मरने वालों के आंकड़े भी देने चाहिए। मेरी मांग है कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं (Arrangements for Maha Kumbh) पर स्पष्टीकरण के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन (Mahakumbh Disaster Management) और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं। महाकुंभ त्रासदी (Mahakumbh Tragedy) के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले। हम डबल इंजन की सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए गए, छिपाए गए और मिटाए गए?’

Advertisement