Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का हमला, कहा-शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच बुलडोज़र से सज़ा दी जा रही

अखिलेश यादव का हमला, कहा-शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच बुलडोज़र से सज़ा दी जा रही

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बेहद सख्त हैं। उपद्रवियों पर उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर अब बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गयी है। प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के ​मकान पर बुलडोजर चल रहा है। उसके मकान को पूरी तरह से जमींदोज किया जाएगा।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी
पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव बोले-प्रधानमंत्री महंगाई का 'म' और बेरोजगारी का 'ब' नहीं बोल रहे

वहीं, बुलडोजर की हो रही कार्रवाई को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ये कहां का इंसाफ़ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख़्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोज़र से सज़ा दी जा रही है। इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण के लिए कल होगी वोटिंग, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

बता दें कि, इससे पहले भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हिंसा के आरोपियों की पिटाई का एक वीडियो शेयर कर सरकार पर हमला बोला था। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बैठक में स्पष्ट कर दिया कि आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हिंसा में शामिल आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई की जाए कि कोई भी इस तरह की घटनाएं करने के बारे में भी न सोच पाए।

 

Advertisement