HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव बोले-प्रधानमंत्री महंगाई का ‘म’ और बेरोजगारी का ‘ब’ नहीं बोल रहे

Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव बोले-प्रधानमंत्री महंगाई का ‘म’ और बेरोजगारी का ‘ब’ नहीं बोल रहे

तेजस्वी यादव ने अपनी एक चुनाव जनसभा का वीडियो शेयर किया है। इसमें वो लोगों से पूछ रहे हैं कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है कि नहीं? इसके साथ लिखा कि, जरा जनता की भी गर्जना सुन लो! बेरोजगारी बढ़ी है कि नहीं बढ़ी? महंगाई और गरीबी बढ़ी है कि नहीं बढ़ी? प्रधानमंत्री महंगाई का “म”, बेरोजगारी का “ब”, गरीबी का “ग” और विकास का “व” भी नहीं बोल रहे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के लिए कल यानी 20 मई को वोटिंग होगी। पांचवे चरण के चुनाव के बाद दो चरणों के चुनाव शेष बचेंगे, जिसके बाद चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। इन सबके बीच एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री महंगाई का “म” और बेरोजगारी का “ब” नहीं बोल रहे हैं।

पढ़ें :- अब बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर एक शब्द भी नहीं बोल रहे...तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

तेजस्वी यादव ने अपनी एक चुनाव जनसभा का वीडियो शेयर किया है। इसमें वो लोगों से पूछ रहे हैं कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है कि नहीं? इसके साथ लिखा कि, जरा जनता की भी गर्जना सुन लो! बेरोजगारी बढ़ी है कि नहीं बढ़ी? महंगाई और गरीबी बढ़ी है कि नहीं बढ़ी? प्रधानमंत्री महंगाई का “म”, बेरोजगारी का “ब”, गरीबी का “ग” और विकास का “व” भी नहीं बोल रहे।

इससे पहले उन्होंने एक चुनावी जनसभा को वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, अच्छे दिन ला दिए तो प्रधानमंत्री जी कह क्यों नहीं रहे कि मित्रों,’अच्छे दिन आ गए ना’? एक बार अच्छे दिन बोल कर तो दिखायें?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...