UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा बैंकों को धोखा देनेवालों के लिए भाजपा सरकार कारपेट बिछाकर स्वागत कर रही है, जबकि आम आदमी का बैंक उत्पीड़न कर रही है।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
लोन लेकर जानबूझकर बैंकों को धोखा देनेवालों के लिए भाजपा सरकार कारपेट बिछाकर, बैंकों से इन फ़रेबियों से समझौता करवा रही है। किसान के क़र्ज़ या आम जनता की बीमारी, पढ़ाई या घर के क़र्ज़ की वसूली के लिए तो सरकार बैंकों से क्या-क्या उत्पीड़न करवाती है तो फिर धोखेबाज़ों पर कृपा क्यों?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 19, 2023
सोमवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा “लोन लेकर जानबूझकर बैंकों को धोखा देनेवालों के लिए भाजपा सरकार कारपेट बिछाकर, बैंकों से इन फ़रेबियों से समझौता करवा रही है। किसान के क़र्ज़ या आम जनता की बीमारी, पढ़ाई या घर के क़र्ज़ की वसूली के लिए तो सरकार बैंकों से क्या-क्या उत्पीड़न करवाती है तो फिर धोखेबाज़ों पर कृपा क्यों?”