इटावा। इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College, Etawah) में छात्रा की हत्या मामले में सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि ये यूपी (UP)में भाजपा के समय अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के जीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदहारण है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है।
ये है उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के ज़ीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण।
इस कथित हत्या की न्यायिक जाँच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विवि जैसी घटनाओं… pic.twitter.com/GUDDpnBClw
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 14, 2024
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि इस कथित हत्या की न्यायिक जांच (Judicial Investigation) हो, जिससे बीएचयू (BHU) और सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके। भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है और न उसकी जान। बता दें कि छात्रा के पोस्टमार्टम के बाद सुबह शव के औरैया पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मृतका के घर पर जमा हो गई।
इस बीच घटना से आक्रोशित लोग शव उठने को लेकर मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। आक्रोशित लोग घर के सामने स्थित नामजद आरोपी का घर गिराने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस जुटी है। कुदरकोट के होरी मोहल्ला निवासी सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) की छात्रा प्रिया मिश्रा की हत्या कर शव को सोनई नदी पुल के पास सड़क किनारे फेंका गया।
पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह शव के घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। मृतका की मां यह कहते-कहते फफक पड़ी कि मैंने अपने बच्चे कैसे-कैसे पाले हैं, हम ही जानते है। वहीं, आक्रोशित लोग मृतका के घर के सामने स्थित आरोपी के घर को गिराने के अलावा डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हैं।
पीड़ित परिजनों व आक्रोशित लोगों को समझने में जुटी पुलिस
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
लोगों का कहना है कि जब तक उनकी बात पूरी नहीं की जाएगी। तब तक वह शव उठने नहीं देंगे। वहीं, मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है, जो पीड़ित परिजनों व आक्रोशित लोगों को समझने में लगी हुई है। उधर घटना में नामजद एक आरोपी महेंद्र को कुदरकोट थाना पुलिस ने कार समेत गिरफ्तार कर लिया है।