Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश का योगी पर बड़ा अटैक, बोले- ‘भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान’

अखिलेश का योगी पर बड़ा अटैक, बोले- ‘भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान’

By संतोष सिंह 
Updated Date

इटावा। इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College, Etawah) में छात्रा की हत्या मामले में सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि ये यूपी (UP)में भाजपा के समय अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के जीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदहारण है।

पढ़ें :- BSP संगठन में क्या कुछ चल रहा है इस पर सपा चिन्ता नहीं करे तो बेहतर है...मायावती का अखिलेश यादव पर पलटवार

उन्होंने कहा कि इस कथित हत्या की न्यायिक जांच (Judicial Investigation) हो, जिससे बीएचयू (BHU) और सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके। भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है और न उसकी जान। बता दें कि छात्रा के पोस्टमार्टम के बाद सुबह शव के औरैया पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मृतका के घर पर जमा हो गई।

इस बीच घटना से आक्रोशित लोग शव उठने को लेकर मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। आक्रोशित लोग घर के सामने स्थित नामजद आरोपी का घर गिराने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस जुटी है। कुदरकोट के होरी मोहल्ला निवासी सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College)  की छात्रा प्रिया मिश्रा की हत्या कर शव को सोनई नदी पुल के पास सड़क किनारे फेंका गया।

पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह शव के घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। मृतका की मां यह कहते-कहते फफक पड़ी कि मैंने अपने बच्चे कैसे-कैसे पाले हैं, हम ही जानते है। वहीं, आक्रोशित लोग मृतका के घर के सामने स्थित आरोपी के घर को गिराने के अलावा डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हैं।

पीड़ित परिजनों व आक्रोशित लोगों को समझने में जुटी पुलिस

पढ़ें :- खड़गे का EC पर बड़ा अटैक,'वोटिंग आंकड़ा जारी करने में इतनी देरी क्यूं, क्या यह अंतिम परिणामों में गड़बडी करने का प्रयास तो नहीं है?

लोगों का कहना है कि जब तक उनकी बात पूरी नहीं की जाएगी। तब तक वह शव उठने नहीं देंगे। वहीं, मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है, जो पीड़ित परिजनों व आक्रोशित लोगों को समझने में लगी हुई है। उधर घटना में नामजद एक आरोपी महेंद्र को कुदरकोट थाना पुलिस ने कार समेत गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement