Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Akshaya Tritiya Deepak : अक्षय तृतीया के दिन घर के इन जगहों पर जलाएं दीपक, बरसेगा धन

Akshaya Tritiya Deepak : अक्षय तृतीया के दिन घर के इन जगहों पर जलाएं दीपक, बरसेगा धन

By अनूप कुमार 
Updated Date

Akshaya Tritiya Deepak : अक्षय तृतीया अत्यंत शुभ दिन है। इस बार अक्षय तृतीया के दिन विशिष्ट ज्योतिषीय त्रिवेणी संयोग बना रहा है। इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार,इस दिन को समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। संस्कृत में अक्षय का अर्थ होता है अनंत या शाश्वत यानी जो कभी खत्म ना हो. अक्षय तृतीया का दिन कुछ नया शुरू करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।. लोग इस दिन सोना और चांदी जैसी कीमती चीजें खरीदते हैं।. अक्षय तृतीया पर कीमती वस्तुओं की खरीददारी के अलावा दीपदान करने का भी विशेष महत्व होता है। आइये जानते है इस दिन घर में घर में दीपक जलाना चाहिए।

पढ़ें :- Saphala Ekadashi 2025 :  इस दिन किया जाएगा सफला एकादशी का व्रत , जानें तारीख और  पूजा विधि

माना जाता है, विशेष रूप से मुख्य द्वार पर तथा धन और समृद्धि से संबंधित क्षेत्रों में । ऐसा माना जाता है कि इससे देवी लक्ष्मी आकर्षित होती हैं और सौभाग्य आता है।

जहां आप पैसा, गहने या कीमती सामान रखते हैं, वहां दीपक जलाने से समृद्धि बढ़ती है और वित्तीय कठिनाइयां दूर होती हैं।

रसोई में जहां पीने का पानी रखा जाता है, वहां दीपक जलाना पूर्वजों का सम्मान करने और सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देने का एक तरीका माना जाता है।

पढ़ें :- Surya Rashi Parivartan 2025 : आत्मा के कारक सूर्य देव करेंगे धनु राशि में गोचर , ये राशियां होंगी मालामाल
Advertisement