Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Alert : Facebook ने कर लिया एक बड़ा सौदा ,अब ये कंपनी पढ़ेगी आपके मैसेज

Alert : Facebook ने कर लिया एक बड़ा सौदा ,अब ये कंपनी पढ़ेगी आपके मैसेज

By संतोष सिंह 
Updated Date

PARIS, FRANCE - SEPTEMBER 09: In this photo illustration, the Facebook logo is displayed on a TV screen on September 09, 2019 in Paris, France. Several US states have launched antitrust investigations against web giants including Facebook and Google with the viewer their business practices, but also the collection and exploitation of personal data. In total, eight states have announced, via the attorneys general, the opening of an antitrust investigation against Facebook social media. (Photo by Chesnot/Getty Images)

नई दिल्ली। इंटरनेट कंपनियां फ्री में सेवाएं देती हैं जो कि वास्तव में फ्री नहीं होती हैं। आपको भले ही लगता है कि आप फ्री में सेवाएं ले रहे हैं ,लेकिन हकीकत यह है कि आप सेवाओं के बदले उन्हें डाटा (अपनी जानकारी) दे रहे हैं।

पढ़ें :- ChatGPT Down : अब OpenAI का चैटजीपीटी भी डाउन, कामकाज में आई रुकावट,सोशल मीडिया पर दिखा यूजर्स का गुस्सा

अब Facebook ने एक बड़ा सौदा कर लिया है। यह सौदा किसी सामान का नहीं, बल्कि आपके डाटा का है। Facebook ने नेटफ्लिक्स के साथ एक साझेदारी की है जिसके तहत प्राइवेट मैसेज के बदले डाटा का करार हुआ है। इस साझेदारी के तहत Facebook अपने मैसेंजर यूजर्स के निजी चैट का डाटा नेटफ्लिक्स (Netflix) को देगा और बदले में नेटफ्लिक्स (Netflix)  अपने यूजर्स का डाटा फेसबुक को देगा।

इसका खुलासा एक दस्तावेज के सामने आने के बाद हुआ है। इस खुलासा मेटा द्वारा अपने स्ट्रीमिंग व्यवसाय को बंद करने के फैसले के बीच हुआ है। पिछले साल अप्रैल में फेसबुक वॉच पर रेड टेबल टॉक जैसे मूल शो भी शामिल थे। मेटा ने स्ट्रीमिंग व्यवसाय को खत्म करने का निर्णय लिया था।

लीक डॉक्यूमेंट में दावा किया गया है कि फेसबुक और नेटफ्लिक्स (Netflix) के बीच यह सौदा 2013 में हुआ था। इससे पहले मेटा ने कहा था कि फेसबुक मैसेंजर (facebook messenger) के चैट एंड टू एंड इंक्रिप्डेट हैं। Netflix ने फेसबुक पर अपने विज्ञापन को 150 मिलियन प्रति डॉलर तक कर दिया है और यह साल 2019 से हो रहा है। माना जाता है कि Facebook Watch को बंद कराने के पीछे भी नेटफ्लिक्स (Netflix) का ही हाथ है।

पढ़ें :- Big Action Meta : 2 मिलियन से ज्यादा फेसबुक अकाउंट्स किए बैन, इस वजह से लिया फैसला
Advertisement