Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ताउते चक्रवात को लेकर जारी हुआ अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा, 70 से बढ़कर 175 किमी होगी रफ्तार

ताउते चक्रवात को लेकर जारी हुआ अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा, 70 से बढ़कर 175 किमी होगी रफ्तार

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताउते चक्रवात को लेकर चेताया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में ये तूफान और घातक हो सकता है और 17 मई की शाम तक गुजरात के तटीय इलाके में पहुंच जाएगा। इसके साथ ही 18 मई की सुबह पोरबंदर से महुवा (भावनगर जिला) के बीच के इलाके से होता हुए गुजरात को पार करेगा।

पढ़ें :- 'मेरे भाई 4000 KM पैदल चले... शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं,' शहजादा बोलने पर प्रियंका गांधी का पलटवार

मौसम विभाग ने चेताया है कि इस दौरान गुजरात के तटीय जिलों पोरबंदर, जूनागढ़, गिर, सोमनाथ, अमरेली में एक मीटर से लेकर तीन मीटर तक ऊंची लहरे उठ सकती हैं। वहीं, इस चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने एक बैठक कर चक्रवात से निपटने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली है।

उन्होंने चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना जिलों के करीब 1500 अस्पतालों से ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की आवश्यकता वाले कोरोना मरीजों को नजदीक के जिलों में भेजने का निर्देश दिया। इसके लिए राज्य के सभी हिस्सों से एडवांस लाइस सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस जामनगर, राजकोट, कच्छ और जूनागढ़ जिलों के लिए रवाना कर दी गई हैं।

अस्पतालों को अपने यहां पॉवर बैकअप और ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के मुताबिक, आठ ऑक्सीजन उत्पादक संयंत्रों को भी आपात व्यवस्था बनाने को कहा गया है। साथ ही सेना को भी मदद के लिए सतर्क कर दिया गया है।

 

पढ़ें :- Gujarat-Rajasthan Drug Nexus : एटीएस-एनसीबी ने किया ड्रग्स नेक्सस का भंडाफोड़, 230 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ 13 अरेस्ट
Advertisement