Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. बैकलेस चोली पहन Alia Bhatt पहुंची दोस्त की संगीत सेरेमनी में, ट्रोलर्स बोले- ऐसे पहन कर घूमेंगी तो कुत्ते भी न देखें

बैकलेस चोली पहन Alia Bhatt पहुंची दोस्त की संगीत सेरेमनी में, ट्रोलर्स बोले- ऐसे पहन कर घूमेंगी तो कुत्ते भी न देखें

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt ) का ट्रेड‍िशनल लुक (traditional look) उनके फैंस को काफी पसंद आता है। लेक‍िन इस बार आल‍िया ने फैशन फ्लॉन्ट करते हुए कुछ ऐसा ब्लाउज पहना कि लोग उनकी तारीफ करने के बजाय ट्रोल करने लगे। दोस्त अनुष्का रंजन कपूर और आद‍ित्य सील की संगीत सेरेमनी में पहुंची आल‍िया भट्ट ने फंक्शन के लिए लाइम ग्रीन एंड पिंक लहंगा पहना था।

पढ़ें :- सोनाक्षी और जहीर ने सेलिब्रेट की शादी के बाद अपनी पहली दीवाली, शेयर की फोटोज

इस लहंगे के साथ उन्होंने क्रॉस नेक्ड ब्लाउज विद ओपन बैक, पेयर किया था। उनका यह ब्लाउज डिजाइन लोगों को कुछ रास नहीं आया और उन्होंने आल‍िया को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है। सोशल मीड‍िया पर वायरल अनुष्का-आद‍ित्य के संगीत सेरेमनी के एक वीड‍ियो पर यूजर्स ने आल‍िया के ब्लाउज पर जमकर कमेंट किया है।

यूजर ने लिखा- जल्दी जल्दी में ब्लाउज उल्टा ही पहन लिया। दूसरे यूजर ने लिखा- एक किस तरह का ब्लाउज आल‍िया ने पहना है। फैशन के नाम पर सब कुछ जायज है… एक और ने लिखा- ये आल‍िया भट्ट उर्फी कबसे बन गई। एक और यूजर ने लिखा- आजकल जितनी अश्लीलता करो वही फैशन बन जाता है।

पढ़ें :- film Jai Hanuman First song release: दीवाली पर फिल्म जय हनुमान का पहला सॉग रिलीज

एक और यूजर ने लिखा- उल्टा ब्लाउज पहना है, इस डिजाइन के साथ क्या हुआ है, ये आपको ना वेस्टर्न लुक देता है ना मॉर्डन। एक और ने लिखा- उर्फी का आउटफ‍िट कॉपी किया आल‍िया ने। हालांकि आल‍िया के फैंस ने उनकी ड्रेस‍िंग की तारीफ भी की है।

Advertisement