America: डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कैरेन रूथ बास ने रविवार को लॉस एंजिलिस की मेयर के रूप में शपथ ली। रूथ शहर के शीर्ष पद पर आसीन होने वाली पहली महिला एवं दूसरी अश्वेत व्यक्ति बन गईं। उन्हें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शपथ दिलाई। बास ने ऐसे समय में शपथ ली है, जब देश का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर कई संकटों से जूझ रहा है।
पढ़ें :- South Africa Mine Accident : दक्षिण अफ्रीका में अवैध सोने की खदान में फंसने से 100 खनिकों की मौत , बड़ा हादसा
बास सोमवार को औपचारिक रूप से कार्यभार संभालेंगी। बास के सामने बढ़ती अपराध दर को कम करने, नक्सलवाद एवं भ्रष्टाचार से जूझ रहे शहर के प्रशासन में विश्वास बहाल करने और कोरोना वायरस महामारी के बीच बेघर हुए हजारों लोगों को घर मुहैया कराने की चुनौती होगी।