Yusuf Pathan: मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वक्फ संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया था। हिंसा के दौरान दर्जनों घरों व दुकानों को निशाना बनाया गया और पुलिस वैन व कई अन्य गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 पुलिसकर्मियों समेत 17 लोग घायल भी हुए हैं। इस बीच टीएमसी सांसद और पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान अपनी एक पोस्ट के चलते विवादों में घिर गए हैं।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
दरअसल, मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर लोग सोशल मीडिया पर ममता सरकार और उनके नेताओं के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया है कि ममता बनर्जी से बंगाल संभल नहीं रहा है, उन्हें केंद्र से मदद मांगनी चाहिए। हालात को काबू करने के लिए केंद्र को सेना उतार देनी चाहिए। वहीं, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद छिड़े सियासी घमासान के बीच बहरामपुर से टीएमसी सांसद युसुफ पठान पर मौज-मस्ती का आरोप लग रहे हैं।
टीएमसी सांसद युसुफ पठान ने दो दिन पहले यानी शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह चाय पीते और पेड़ के नीचे बैठकर मौसम का मजा लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘सुकून भरी दोपहर, अच्छी चाय और शांत वातावरण। बस पल का आनंद ले रहा हूँ।’ इस पोस्ट के बाद युसुफ पठान लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इसके अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी उनकी आलोचना की है।
शहजाद पूनावाला ने कहा, “ममता बनर्जी ने यूसुफ पठान नामक क्रिकेटर को कहीं से उठाकर टिकट दे दिया और वोट बैंक ने उसे बहरामपुर में जिताया और आज जब बंगाल जल रहा है, हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है, यूसुफ पठान चाय की चुस्की का आनंद ले रहे हैं…यही टीएमसी की प्राथमिकता है कि पठान साहब चाय पिएंगे और आनंद लेंगे जबकि बंगाल जल रहा है और दास परिवार मारा जा रहा है।”