Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सीमांचल में अमित शाह का आज दूसरा दिन, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बन रही अहम रणनीति

सीमांचल में अमित शाह का आज दूसरा दिन, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बन रही अहम रणनीति

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर पहुंचे हैं. शुक्रवार जनसभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री किशनगंज पहुंचे. वहीं, आज गृहमंत्री किशनगंज शहर के बूढ़ी काली माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. फिर टेढ़ागाछ में नेपाल बॉर्डर स्थित फतेहपुर एसएसबी कैंप जाएंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा शाम में पूर्णिया के चूनापूर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी

बता दें कि, शुक्रवार को जनसभा रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होने का दावा करते हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही.

JDU से गठबंधन टूटने के बाद पहली रैली

बता दें कि, JDU और BJP का बीते महीने गठबंधन टूट गया था. बिहार में हुई सियासी उल्टफेर के बाद अमित शाह का ये पहला दौरा था. बताया जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र अमित शाह के ये दौरा था.

पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये
Advertisement