नई दिल्ली. जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर पहुंचे हैं. शुक्रवार जनसभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री किशनगंज पहुंचे. वहीं, आज गृहमंत्री किशनगंज शहर के बूढ़ी काली माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. फिर टेढ़ागाछ में नेपाल बॉर्डर स्थित फतेहपुर एसएसबी कैंप जाएंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा शाम में पूर्णिया के चूनापूर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
बता दें कि, शुक्रवार को जनसभा रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होने का दावा करते हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही.
JDU से गठबंधन टूटने के बाद पहली रैली
बता दें कि, JDU और BJP का बीते महीने गठबंधन टूट गया था. बिहार में हुई सियासी उल्टफेर के बाद अमित शाह का ये पहला दौरा था. बताया जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र अमित शाह के ये दौरा था.