Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन ने सलमान खान को छोड़ा पीछे , इतनी फीस ले रहे हैं KBC 17 के एक एपिसोड पर

कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन ने सलमान खान को छोड़ा पीछे , इतनी फीस ले रहे हैं KBC 17 के एक एपिसोड पर

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

KBC 17 : इंडियन टेलीविज़न का फेबरेट  शो ‘ कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शो को होस्ट करने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने अनूठे अंदाज और गहरी आवाज से आडियन्स के दिलों पर राज़ करने के लिए तैयार हैं ।.वहीं अगर रिपोर्ट के अनुसार देखें तो अमिताभ  इस सीजन के हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये का चार्ज करते हैं। यह शो सप्ताह में पांच दिन टेलिकास्ट होता है।  इसलिए उनकी साप्ताहिक कमाई 25 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है।  ये फीस  उन्हें भारतीय टेलीविजन का सबसे महंगा होस्ट बनाती है। जो सलमान खान को भी पीछे छोड़ देता है।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

वहीं अगर हम  बात करे  सलमान खान की तो वो  ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए प्रति वीकेंड एपिसोड 12 करोड़ रुपये लेते थे।  जो वीक में दो एपिसोड के लिए कुल 24 करोड़ रुपये बनता था।  वहीं, ‘बिग बॉस 18’ के लिए उनकी मासिक फीस लगभग 60 करोड़ रुपये थी। जो प्रति सप्ताह 14 करोड़ रुपये के आसपास थी।  लेकिन अमिताभ बच्चन की KBC 17 की फीस इन दोनों से ज्यादा है।  हालांकि सलमान दो दिन की शूटिंग के लिए इतनी राशि कमाते हैं, जबकि अमिताभ को पांच दिन काम करना पड़ता है।

बता दें की KBC सन  2000 में शुरू किया गया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने अलग अंदाज़ और ऊंची आवाज से इस शो की पहचान घर घर में पहुंचा दिया। केबीसी 17 का प्रिमियर 11अगस्त 2025 को टीवी पर दस्तक देगा।

 

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज
Advertisement